हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रचार में जुटी बीजेपी कैंडिडेट सुनीता दुग्गल, सिरसा के कार्यकर्ताओं को लताड़ा

शनिवार के दिन बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 10 में से 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है. इसी कड़ी में सिरसा से बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल रविवार के दिन पार्टी कार्यालय पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रत्याशी का गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही चुनावों को लेकर प्रेस वार्ता भी की.

सुनीता दुग्गल पहुंची फतेहाबाद पार्टी कार्यलय

By

Published : Apr 7, 2019, 6:23 PM IST

फतेहाबाद: टिकट मिलने के बाद बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दुग्गल पहली बार फतेहाबाद के पार्टी कार्यालय पहुंची और सिरसा क्षेत्र में बीजेपी की कमजोरी का भी खुलासा कर दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में जिला प्रधान ने चुनावों की तैयारियां जबरदस्त की हैं, लेकिन सिरसा में अभी आधा प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है.

सुनीता दुग्गल ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित

सुनीता दुग्गल के इस बयान के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खूब तालियां बजाई, लेकिन अब गौर करने वाली बात यह है कि अपने ही संसदीय क्षेत्र में एक जिले की तारीफ के चक्कर में दूसरे जिले की टीम की इस तरह सार्वजनिक तौर पर किरकिरी करके सुनीता दुग्गल को क्या लाभ होने वाला है. इस विवादित बयान के बाद सुनीता दुग्गल के लिए खुद भाजपा के कार्यकर्ता क्या सोचने, समझने वाले हैं यह आने वाला वक्त बताएगा.

सिरसा बीजेपी उम्मीदवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मीडिया से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति, धर्म के नाम पर नहीं बल्कि विकास के नाम पर चुनाव लड़ती है. साथ ही सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा की तैयारी इतनी मजबूत है कि इस बार सिरसा लोकसभा में कमल खिलकर ही रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details