फतेहाबाद: भोडिया खेड़ा महिला कॉलेज में बने EVM स्ट्रॉन्ग रूम कैंपस में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक संदिग्ध ट्रक सभी सुरक्षा घेरों को तोड़ते हुए स्ट्रॉन्ग रूम कैंपस में आ गया. ट्रक के अंदर काफी सारे संदूक थे. कांग्रेस का आरोप है कि ट्रक में रखे संदूक EVM हैं जिन्हें बीजेपी की ओर से EVM की अदला-बदली के लिए लाया गया था. कांग्रेस नेताओं का ये भी आरोप है कि ट्रक हड़बड़ी में कैंपस में घुस था. यही वजह है कि ट्रक कैंपस में खड़ी एक कार से भी जा टकराया.
EVM स्ट्रॉन्ग रूम में क्या कर रहा था ट्रक ? जानिये पूरी खबर - EVM
भोडिया खेड़ा महिला कॉलेज में बने EVM स्ट्रॉन्ग रूम कैंपस में एक संदिग्ध ट्रक घुस आया. जिस पर कई संदूक लदे थे. ट्रक की जांच किए बगैर अधिकारियों ने उसे लौटा दिया. जिसके बाद कांग्रेस अब बीजेपी पर गड़बड़ी करने की कोशिश के आरोप लगा रही है.
अशोक तंवर खुद पहुंचे स्ट्रॉन्ग रूम कैंपस
संदिग्ध ट्रक के पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले से ही लगे थे और जैसे ही ये संदिग्ध ट्रक भोडिया खेड़ा कॉलेज पहुंचा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की. गड़बड़ी की आशंका के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर तुरंत मौके पर पहुंचे.
बिना जांच के वापस भेजा गया ट्रक
अशोक तंवर के मौके पर पहुंचने के बाद फतेहाबाद के डीसी धीरेंद्र खड़गता, एसपी विजय प्रताप सिंह, डीएसपी सुभाष चंद्र सहित चुनाव आयोग के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. चेक करने पर पता चला कि ट्रक ड्राइवर के पास किसी तरह की कोई परमिशन नहीं थी. जिसके बाद प्रशासन ने ट्रक को वहां से बिना जांच किए वापस भेज दिया. फिलहाल कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग की है.