हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में भाजपाइयों के भिड़ने पर बराला का बयान, 'दोषियों पर होगी उचित कार्रवाई' - बीजेपी में गुटबाजी

हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में जहां बीजेपी में नए लोग शामिल हो रहे हैं, कहीं-कहीं गुटबाजी भी दिखने लगी है. कुछ दिन पहले कैथल में बीजेपी के दो गुटों में जबरदस्त मारपीट हुई थी, जिस पर अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने अपना पक्ष रखा है.

सुभाष बराला, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

By

Published : Aug 21, 2019, 4:47 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में बीजेपी का कुनबा जहां बढ़ता जा रहा है. वहीं इसमें कैथल में हुए विवाद से प्रदेश की राजनीति में हलचल होनी शुरू हो गई है. सवाल उठने लगे हैं कि कहीं बीजेपी में भी तो कांग्रेस जैसी गुटबाजी शुरू तो नहीं हो रही.

बीजेपी के दो गुट में हुई मारपीट पर बोले बराला, देखें वीडियो

वहीं अब इस सवाल को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सिरे से नकार दिया है. सुभाष बराला ने कहा कि बीजेपी कहीं से भी कांग्रेस की राह पर नहीं चल रही है. बराला ने कहा कि अगर पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता पाई गई तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कैथल: आपस में भिड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुट, जमकर चले लात और घूंसे

बता दें कि बुधवार को जिस कार्यक्रम में बराला आए थे, वो पूर्व पार्षद गुरमीत सिंह टिन्ना की तरफ से करवाया गया था. इस कार्यक्रम के माध्यम से वो और उनके समर्थक बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं बराला ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा में आने के लिए निमंत्रण दिया.

इस मौके पर बराला ने टोहाना के विकास की तस्वीर को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मानव संपदा मंत्रालय से हरियाणा के विकास को गति मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details