फतेहाबाद: टोहाना में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के घर अचानक सांप निकल आया. जिसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही वन्य जीव संरक्षण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू टीम के इंचार्ज नवजोत सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्होंने सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया.
नवजोत ने बताया कि सांप कमरे में लगे बिजली के होल्डर के पीछे छुपा था. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया और जंगल में छोड़ दिया गया है. नवजोत सिंह ढिल्लो ने कहा कि ये सांप कॉमन क्रेट प्रजाति का है, जो कि जहरीला नहीं होता. आमतौर पर लोग सांप को देखते ही उसे मार देते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि अधिकतर सांपों में जहर होता ही नहीं.
नवजोत ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपको सांप दिखे, तो रेस्क्यू टीम को सूचना दें. सांप को मारे नहीं, क्योंकि सांप की कई प्रजाति ऐसी भी होती हैं जिनमें बिल्कुल भी जहर नहीं होता. जननायक जनता पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष सरदार निशान सिंह क घर पर जो सांप मिला है. उसमें बिल्कुल भी जहर नहीं है. उस सांप का हमने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया है.