फतेहाबाद:सीआईए पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अफीम की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि कनहड़ी बस स्टैंड के पास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक शख्स गांव की तरफ भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने शख्स को पकड़ा. जिसके बाद पता चला कि शख्स अपने साथ लाखों की अफीम लिए भाग रहा था.
पुलिस के हाथ लगा तस्कर, लाखों की अफीम बरामद - तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने चेकिंग के दौरान तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर लाखों की कीमत की अफीम लेकर भाग रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है.
पुलिस के हाथ लगा तस्कर
पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम राजकुमार है. आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.