फतेहाबाद:हरियाणा केफतेहाबाद में पंतायत मंत्री देवेंद्र बबली की टिप्पणी से भड़के सरपंच ने कहा की देवेंद्र बबली माफी मांगें वरना उनका (Sarpanchs protested against Panchayat Minister) विरोध होगा. फतेहाबाद के गांव नाढ़ोडी के कार्यक्रम में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा गांव के मौजूदा सरपंच को खुले मंच से दी गई चेतावनी के मामले मे सरपंचों ने पंचायत मंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पंचायत मंत्री ने चेतावनी दी थी कि सरपंच बनने का (Panchayat Minister Devendra Babli In Fatehabad) मतलब यह नहीं कि गुंडागर्दी का लाइसेंस मिल गया है.
सरपंच को रिकॉल के जरिए सरपंच को हटाया भी जा सकता है. मंत्री के बयान देने के बाद गांव नाढोडी के सरपंच नरेंद्र सामने आ गए. उन्होंने मंगलवार शाम को ही DC को मांग पत्र (Fatehabad sarpanches submitted demand letter to DC) सौंपा. जिसमें पंचायत मंत्री पर उन्हें अपमानित करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मंत्री अपने शब्दों के लिए माफी मांगें. सरपंच ने कहा कि जब तक मंत्री गांव में आकर माफी नहीं मांगते तब तक वह उनका विरोध जारी रखेंगे.
चेतावनी दी कि 23 जनवरी को मंत्री द्वारा करवाए जा रहे मधुर मिलन समारोह का भी वह विरोध करेंगे. उनके साथ गांव ढांड के सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया, किरढान से राजेश भींचर, खासा पठाना के सरपंच मांगे राम भी मौजूद रहे. गांव के इन सभी सरपंचों ने पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सरपंच लगातार मंत्री का विरोध कर रहे हैं.
ये है पूरा मामला:आपको बता दें कि ये पूरा मामला 3 जनवरी यानी मंगलवार का है जब पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद के गांव नाढ़ोड़ी में (Devendra Babli in Nadhori Fatehabad Village) आयोजित कार्यक्रम में गांव के मौजूदा सरपंच नरेंद्र के नहीं पहुंचने से एक बार फिर मंत्री नाराज दिखे. मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर देवेंद्र बबली ने कहा कि वह कोई गलतफहमी न पालें, जनता ने मात्र एक वोट से उनको जिताया है और गांव के विकास के (Nadhori Fatehabad Village sarpanch warned) लिए चुना है.