फतेहाबाद: हरियाणा की स्पेशल पब्लिसिटी सेल चेयरमैन रॉकी मित्तल आज फतेहाबाद पहुंचे और कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को सम्मानित किया. रॉकी मित्तल ने फतेहाबाद की नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों पर फूलों की वर्षा की, वहीं शहर के लाल बत्ती चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों पर भी फूल बरसाए.
रॉकी मित्तल ने सफाई कर्मचारियों से उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली. इसके बाद रॉकी मित्तल ने लालबत्ती चौक से गुजर रही फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार की गाड़ी को रुकवा कर उन पर भी फूल बरसाए. रॉकी मित्तल ने पुलिस कर्मचारियों को सेल्यूट कर उनका सम्मान किया.
रॉकी मित्तल ने कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल ये भी पढ़ेंः-लॉकडाउन 2.0ः जानें लॉकडाउन के बीच सरकार ने क्या करने की दी छूट ?
इस मौके पर रॉकी मित्तल ने कहा कि कोरोना रूपी राक्षस के खिलाफ जो योद्धा दिन रात जागकर जंग लड़ रहे हैं आज उन्हें सम्मानित किया गया है, उन पर फूलों की वर्षा की गई. उन्होंने कहा कि वह इन योद्धाओं को सलाम करते हैं.
रॉकी मित्तल ने कोरोना को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयानों को बचकाना करार दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान बचकाना होते हैं. उन्होंने कहा कि इटली के अंदर उनकी नानी के घर में कोहराम मचा हुआ है और इतने लोग मारे जा रहे हैं. वह यह सलाह उन्हें देते तो अच्छा रहता.
पीएम मोदी जो कर रहे हैं आज उन्हें पूरी दुनिया फॉलो कर रही है. पूरी दुनिया मोदी के लोग उनको सलाम कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बचपने वाले बयान दे रहे हैं, इस समय राजनीति करने का वक्त नहीं है.
ये भी पढ़ें-कोरोना से जंगः बढ़ गया है एंबुलेंस का काम, जान जोखिम में डालकर सेवा में जुटे एंबुलेंस चालक