हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में लूट LIVE: पेट्रोल पंप के कर्मचारी से तमंचे के बल पर 3 लाख से ज्यादा की लूट - फतेहाबाद के भूना पेट्रोल पंप पर लूट

फतेहाबाद जिले के भूना में पेट्रोल पंप के कर्मचारी के साथ लूट की घटना सामने (Robbery at Bhuna petrol pump in Fatehabad) आई है. कर्मचारी पैसे जमा करने बैंक जा रहा था. पीछे से आ रहे लुटेरों ने कर्मचारी पर पिस्तौल तान दी और पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

Robbery in Fatehabad
फतेहाबाद में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट

By

Published : Sep 20, 2022, 5:15 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में फतेहाबाद के भूना इलाके में पिस्तौल के बल पर पंप कर्मचारी से बड़ी लूट का मामला सामने आया (Robbery in Fatehabad) है. मंगलवार दोपहर करीब पौने तीन बजे भूना के पुराना बस स्टैंड पर बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरों ने एक पेट्रोल पंप के कारिंदे से पिस्तौल के बल पर नगदी से भरा बैग लूट लिया. बैग लूटने के बाद लुटेरे फरार हो गए. घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. बैग में तीन लाख रुपये से ज्यादा की नगदी बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक टोहाना के रहने वाले हरदयाल भूना के फतेहाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करते (Petrol pump employee looted in Fatehabad) हैं. मंगलवार को पौने तीन बजे के आसपास वह पंप का कैश बैग में लेकर बाइक पर निकले थे. जब वह उकलाना रोड स्थित बैंक में कैश जमा करने जा रहे थे तभी लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया.

फतेहाबाद में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट

पीड़ित कर्मचारी के मुताबिक बैग में तीन लाख 10 हजार रुपये की राशि थी. पुराना बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवक उसके पीछे पड़ गए. लुटेरों ने उसे जबरन रोककर उस पर पिस्तौल तान दी. इसके बाद बाइक पर टंगा बैग लेकर लुटेरे फरार हो गए. घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि एक ट्रैक्टर चालक साइड किनारे एक युवक से बात कर रहा है. इतने में कर्मचारी की बाइक वहां रुकती है.

बाइक सवार कर्मचारी को किसी के पीछा करने का आभाष होता है. पीछे मुड़कर देखने पर एक व्यक्ति उस पर तमंचा तान देता है. कर्मचारी डर से बाइक छोड़कर भाग जाता है. बाइक सवार कर्मचारी के गिरते ही लुटेरे पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो जाते हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर (Robbery at Bhuna petrol pump in Fatehabad) दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details