हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देवेंद्र बबली के शपथ ग्रहण समारोह से वापस लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत - Etv bharat Haryana news

मंगलवार को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. शपथ ग्रहण समारोह में टोहाना को दो युवकों ने भी हिस्सा लिया. शपथ ग्रहण समारोह से लौटते समय सड़क हादसे (two youth died in tohana) में दोनों की मौत हो गई.

road accident in fatehabad
road accident in fatehabad

By

Published : Dec 29, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 12:54 PM IST

टोहाना: मंगलवार को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार (haryana cabinet expansion) हुआ. दो नए मंत्री हरियाणा सरकार की कैबिनेट में शामिल हुए हैं. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राजभवन में देवेंद्र बबली और कमल गुप्ता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. शपथ ग्रहण समारोह में टोहाना को दो युवकों ने भी हिस्सा लिया.

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के शपथ ग्रहण समारोह (devendra babli oth ceremony) के बाद घर वापस लौटते समय युवकों की गाड़ी पटियाला में दुर्घटनाग्रस्त (road accident in patiala) हो गई. जिसमें टोहाना निवासी लवली मेहता ओर अंशीत मेहता की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिनका इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बीच सड़क भाई ने भाई की फरसे से काटकर की हत्या, CCTV आया सामने

जानकारी अनुसार देर रात पटियाला (road accident in patiala) के पास गाय के आने से कार का सन्तुलन बिगड़ गया. जिससे गाड़ी डिवाइडर से जा (road accident in fatehabad) टकराई. टोहाना सड़क हादसे में अंशीत मेहता ओर लवली की मौत हो गई, जबकि दो गम्भीर रूप से घायल हैं.

हरियाणा मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार (haryana cabinet expansion) किया गया. हरियाणा राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली को मंत्री पद की शपथ दिलाई. इसी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दोनों युवक पहुंचे थे. कार्यकर्म के बाद वो टोहाना वापस लौट रहे थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details