फतेहाबाद: रतिया इलाके में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग को लेकर आज किसानों ने रतिया एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. किसानों के द्वारा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले ये प्रदर्शन किया गया.
किसान संघर्ष समिति के सेक्रेटरी मनदीप सिंह ने बताया कि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के चलते किसान की फसल खराब हो चुकी है, लेकिन जिला प्रशासन और बीमा कंपनी का कोई भी कर्मचारी खेतों का दौरा करने के लिए नहीं आ रहा है.
रतिया के किसानों ने मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-हाइवे पर बन रहे ROB से जींद-गोहाना हाईवे बंद, गांव के लोग परेशान
उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियां किसानों के खातों से प्रिमियम पहले ही काट चुकी है, लेकिन अभी तक किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला है. किसान नेता ने कहा कि जब किसान पराली जला रहे थे तो फतेहाबाद के डीसी तक खेतों में नजर आते थे, लेकिन अब किसान की फसल खराब हो रही है तो कोई सुनवाई नहीं हो रही.
किसान नेता ने कहा कि 19 मार्च को सभी किसान इकट्ठे होकर जिला उपायुक्त से मिलने के लिए जाएंगे. अगर फिर भी प्रशासन के द्वारा फसल के मुआवजे को लेकर कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया तो किसान आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.