हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दूर के रिश्तेदार की शिकार बनी युवती, नशा देकर पहले किया दुष्कर्म फिर शादी - टोहाना रेप केश

फतेहाबाद में युवती के साथ दूर के रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

rape in tohana
rape in tohana

By

Published : Nov 29, 2019, 10:20 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के एक गांव की युवती ने अपने दूर के रिश्तेदार पर घर में अकेले होने पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नशा देकर युवती से दुष्कर्म
युवती ने आरोप लगाए हैं कि मनदीप नाम का युवक जबरदस्ती उसके घर में घुसा और उसे नशा देर कर उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसा सिर्फ उसने एक बार नहीं लगातार कई बार किया. साथ ही जब युवती ने ये वाकया परिजनों को बताने की बात कही तो युवक ने उसके जान से मारने की धमकी दी.

दूर के रिश्तेदार ने किया युवती से दुष्कर्म

पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि उनको मिली शिकायत के अनुसार युवती 12वीं में पढ़ती है. जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वो उसके दूर का रिश्तेदार है, जिसका आना-जाना युवती के घर लगा हुआ था. मंदीप युवती पर बुरी नजर रखता था.

जांच में जुटी पुलिस

युवती को जान से मारने की धमकी

युवती का कहना कि उसके माता-पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं, जिस वजह से वो सुबह ही काम पर निकल जाते हैं और शाम को देर से घर आते हैं. 20 जनवरी को युवक उनके घर आया और युवती को कुछ नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही युवती को और उसके परिवार को पिस्तौल से जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढे़ं: -पानीपत: मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

युवती से मंदिर में शादी

युवती को वो लगातातार डरा धमकाकर ब्लैकमेल करता रहा, एक दिन युवती को जूस की दुकान पर ले गया, जहां जूस में कुछ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया. उसके बाद उसे मंदिर ले गया जहां जाकर उसके साथ शादी कर ली. उसके ऊपर दबाव बनाकर गलत काम किया और उसे पत्नि के तौर पर घर जाने को कहा.

जांच में जुटी पुलिस

युवती ने जब घर जाने से मना किया तो उसने फिर से जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद युवती ने सारी बाद अपने परिजनों को बताई . पीड़िता के पिता ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया तो उसने पीड़िता की उसके पास फोटो होने की बात कहकर उसे बदनाम करने की धमकी दी. पीड़िता ने सदर पुलिस को शिकायत देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सदर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 328, 452, 376(2)(एन),506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंः- BJP-JJP की 33 चुनावी घोषणाएं समान, कई वादों को लेकर फंसा पेंच

ABOUT THE AUTHOR

...view details