फतेहाबाद: टोहाना उपमंडल के एक गांव की युवती ने अपने दूर के रिश्तेदार पर घर में अकेले होने पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नशा देकर युवती से दुष्कर्म
युवती ने आरोप लगाए हैं कि मनदीप नाम का युवक जबरदस्ती उसके घर में घुसा और उसे नशा देर कर उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसा सिर्फ उसने एक बार नहीं लगातार कई बार किया. साथ ही जब युवती ने ये वाकया परिजनों को बताने की बात कही तो युवक ने उसके जान से मारने की धमकी दी.
दूर के रिश्तेदार ने किया युवती से दुष्कर्म
पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण कुमार का कहना है कि उनको मिली शिकायत के अनुसार युवती 12वीं में पढ़ती है. जिस युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है. वो उसके दूर का रिश्तेदार है, जिसका आना-जाना युवती के घर लगा हुआ था. मंदीप युवती पर बुरी नजर रखता था.
युवती को जान से मारने की धमकी
युवती का कहना कि उसके माता-पिता खेतीबाड़ी का काम करते हैं, जिस वजह से वो सुबह ही काम पर निकल जाते हैं और शाम को देर से घर आते हैं. 20 जनवरी को युवक उनके घर आया और युवती को कुछ नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर उसके साथ दुष्कर्म किया. साथ ही युवती को और उसके परिवार को पिस्तौल से जान से मारने की धमकी भी दी.