हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंडी में एसडीएम ने की छापेमारी, पुराने वारदाने में खरीद करते पकड़े आढ़ती - अनाज मंड़ी

टोहाना की अनाज मंड़ी में एसडीएम ने छापेमारी की. इस दौरान पुराने वारदाने में खरीद की जा रही दुकानों को नोटिस जारी किए.

अनाज मंड़ी में छापेमारी करते अधिकारी

By

Published : Apr 20, 2019, 9:36 PM IST

टोहाना: रेलवे रोड पर अनाज मंडी में आढ़ती की दुकान पर पुराने बारदाने में गेंहू खरीद की शिकायत पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम के साथ मार्केट कमेटी सचिव पूनम पूनिया,जसवंत सिंह भी मौजूद रहे. एसडीएम ने मामले को लेकर सचिव को उक्त फर्म के नाम नोटिस जारी करने के आदेश दिए है. मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है.

अनाज मंड़ी में छापेमारी करते अधिकारी

आढ़ती शिवकुमार ने बताया कि उनके भतीजे की विनोद ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान है. उसने गेहूं स्वंय के प्रयोग के लिए खरीद की हुई है. जिसे वे पुराने बारदाने में भर सकते हैं. उन्होंने बताया कि सरकार के दाम 1841 रूपये में खरीद की गई है. किसी भी प्रकार कोई गड़बड़ी नही की गई है.

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास सूचना थी कि पुराने बारदाने में गेंहू की खरीद की गई है. जांच करने पर पाया कि 400 के लगभग बैग उक्त फर्म के सामने रखे हुए थे. मामले को लेकर मार्केट कमेटी सचिव को फर्म के नाम नोटिस देने के आदेश दिए हैं. मामले की जांच करवाई जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details