टोहाना: टोहाना का जनस्वास्थ्य विभाग इस बार पहले से अधिक मुस्तैद नजर आ रहा है. जहां पहले घंटों शहर में पानी की निकासी नहीं होती थी, लेकिन इस बार बरसात के पानी निकासी में सुधार देखा जा रहा है.
शहर में पानी निकासी पर जनस्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी पानी निकासी पर बात करते हुए एक्सईएन जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदर्श सिंगला ने बताया कि इस बार उनके विभाग के द्वारा मानसून के लिए विशेष तौर पर तैयारियां की गई हैं. पहले जिन क्षेत्रों में पानी जमा रहता था, उन स्थानों पर पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया है कि इस कार्य को करने में 25 से 30 कर्मचारियों की एक टीम लगी हुई है. जो इलाकों में जाकर निरीक्षण करती है और उसके बाद उस इलाके के लिए एक योजना तैयार करती है. जिसके द्वारा उस इलाके का पानी निकाला जाता है.
उन्होंने बताया कि शहर में पहले रतिया रोड, अंबेडकर चौक, मिलन चौक, शहीद चौक,रामनगर में घंटों बरसात का पानी भरा रहता था. लेकिन इसबार इन इलाकों में पानी निकासी की समस्या का हल हो गया है.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई शिकायत मिलती है कि किसी पॉइंट पर पानी की निकासी नहीं हो रही है. तो वह अपने स्टाफ के साथ मिल कर समस्या का समाधान करेंगे.