फतेहाबाद:हरियाणा पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली फतेहाबाद में गांव समैन पहुंचे. जहां मंत्री को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. शनिवार को बबली विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव समैन पहुंचे थे. सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर गिल की अगुवाई में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर काले झंडे लेकर खड़े हो गए. जैसे ही मंत्री आए तो उन्होंने नारेबाजी शुरू की.
भारी पुलिस बल तैनात: हरियाणा सरकार की विकसित भारत जन संवाद यात्रा के विरोध की आशंका को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. बता दें कि गांव के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जैसे ही देवेंद्र बबली स्कूल पहुंचे तो स्कूल के बाहर खड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने उनका विरोध किया. देवेंद्र बबली के खिलाफ नारेबाजी कर काले झंडे दिखाकर ग्रामीणों ने रोष जाहिर किया. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने नारेबाजी जारी रखी. हालांकि स्कूल में ग्रामीण एंट्री नहीं कर पाए. जिसके चलते देवेंद्र बबली ने स्कूल में कार्यक्रम को पूरा किया और बच्चों को शपथ दिलाई.