हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: व्यापारियों की हड़ताल के बाद नहीं शुरू हो पाई गेहूं की खरीद - फतेहाबाद में व्यापारियों की हड़ताल

फतेहाबाद में व्यापारियों की हड़ताल के बाद एक बार फिर गेहूं की खरीद शुरू नहीं हो पाई. व्यापारियों का कहना है कि जब तक ई टेंडरिंग का निर्णय सरकार वापिस नहीं लेती. तबतक व्यापारी गेहूं की खरीद नहीं करेंगे.

raders strike in fatehabad
raders strike in fatehabad

By

Published : Apr 20, 2020, 5:28 PM IST

फतेहाबाद: गेहूं खरीद के पहले दिन ही व्यापार मंडल के व्यापारी दोबारा हड़ताल पर चले गए. व्यापार मंडल ने इस बार ई टेंडरिंग के मुद्दे पर हड़ताल कर दी है. व्यापार मंडल का कहना है कि सरकार बार बार अपना निर्णय बदल रही है. इसलिए व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे और गेहूं की खरीद नहीं करेंगे.

व्यापारियों का कहना है कि जबतक सरकार ई टेंडरिंग का निर्णय वापस नहीं लेती तबतक वो हड़ताल पर ही रहेंगे. इस संबंध में फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान सुभाष मुंजाल ने बताया कि सरकार बार बार अपना निर्णय बदल रही है. सरकार के इस निर्णय का हम व्यापारी वर्ग विरोध करते हैं. इसलिए हम हड़ताल पर चले गए हैं. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार ई टेंडरिंग का निर्णय वापस नहीं लेती है तबतक व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे.

व्यापारियों की हड़ताल के बाद नहीं शुरू हो पाई गेहूं की खरीद

वहीं व्यापारियों के इस ऐलान के बाद प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब सारा भार मार्केट कमेटी पर आ गया है. मार्केट कमेटी का कहना है कि व्यापारियों के हड़ताल पर जाने के बाद अब सरकारी एजेंसियां किसानों से गेहूं खरीदेंगी.

मार्केट कमेटी के सचिव संजीव सचदेवा ने बताया कि प्रशासन ने अनाज मंडी में गेहूं की खरीद की तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि एजेंसियां किसानों से सीधे गेहूं की खरीद करेंगी. जिन किसानों की गेहूं खरीदी जानी है. उन्हें मैसेज और फोन करके सूचित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले दिन अभी तक एक भी किसान मंडी में गेहूं लेकर नहीं पहुंचा है.

इसे भी पढ़ें: फसल कटाई से पहले किसानों की नई मुसीबत, न मजदूर मिल रहे और न फसल रखने की जगह

ABOUT THE AUTHOR

...view details