फतेहाबाद: हरियाणा में आज से पहली कक्षा से लेकर तीसरी कक्षा तक के स्कूलों (Primary schools reopen in Haryana) को खोल दिया गया है. राज्य में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है. फतेहाबाद के स्कूलों में पहले दिन कम बच्चे ही क्लास में पहुंचे. अभिभावक बच्चों के साथ मास्क लगाकर स्कूल में पहुंचे और स्कूल प्रशासन की तरफ से कोविड को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लिया.
इस बीच फतेहाबाद के स्कूलों (Fatehabad School Covid Rules) में पुख्ता इंतजाम मिले. बच्चों को मास्क लगाकर ही स्कूल में आने की अनुमति दी जा रही है. शिक्षा विभाग ने 50% संख्या के साथ स्कूल खोलने की अनुमति दी है. क्लास में एक बेंच पर एक बच्चे के ही बैठने की अनुमति है. जिले में स्कूल प्रबंधन के द्वारा बच्चों की थर्मल स्कैनिंग करने के बाद स्कूल में एंट्री दी जा रही है. लगातार बच्चों के हाथों को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है.