हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: पॉलिथीन का चालान काटने गई टीम पर वसूली का आरोप, दुकानदारों ने किया हंगामा - वसूली का आरोप

फतेहाबाद की सब्जी मंडी में पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई नगर परिषद की टीम पर सब्जी की दुकान लगाने वाले लोगों ने वसूली करने का आरोप लगाया. विरोध में दुकानदारों ने एकजुट होकर हंगामा किया.

Polythene invoice in fatehabad market
पॉलिथीन का चालान काटने गई टीम पर वसूली का आरोप

By

Published : Jan 14, 2020, 9:15 PM IST

फतेहाबाद: हिसार रोड पर स्थित नई सब्जी मंडी में पॉलिथीन लिफाफे के चालान काटने आए नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा दुकानदारों से नाजायज वसूली करने के विरोध में दुकानदार एकजुट हो गए और हंगामा कर दिया.

गाड़ी छोड़ वापस गए कर्मचारी

दुकानदारों के विरोध को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारी को एक-दो दुकानों के चालान काटकर ही वापस जाना पड़ा और हंगामे के बीच नगर परिषद कर्मचारी को अपनी गाड़ी वहीं छोड़नी पड़ी.

पॉलिथीन का चालान काटने गई टीम पर वसूली का आरोप, दुकानदारों ने किया हंगामा

जानकारी के मुताबिक सबसे पहले परिषद कर्मचारी ने वहां लिफाफे बेच रहे दुकानदार का चालान काटा. फिर वो मंडी के शेड के पास नीचे फड़ी लगाकर बैठे दुकानदारों का चालान काटने लगे. लेकिन वहां दुकानदारों ने हंगामा कर दिया.

दुकानदारों ने लगाए बसूली के आरोप

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि परिषद कर्मचारी ने दुकानदार से कहा कि उसका 1500 रुपये बनता है या तो वो 1500 रुपये का चालान कटवा ले अथवा 500 रुपये उसे दे दे, उसे छोड़ दिया जाएगा. इस पर मंडी के फड़ीदार और दुकानदार एकत्रित हो गए और कर्मचारी का विरोध करने लगे. वहां मौजूद दुकानदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया. दुकानदारों का रुख भांपकर नगर परिषद कर्मचारी गाड़ी छोड़कर भाग लिया.

'पैसे मांगने के आरोप बेबुनियाद'

वहीं इस मामले नगर परिषद के इओ जितेंद्र सिंह बताया कि हमारी टीम पॉलिथीन लिफाफे का चालान काटने गई थी. हमने करीब 36 किलो पॉलिथीन जब्त कर लिया था. सब्जी की फड़ी लगाने वालों ने इसका विरोध किया तो हमारे कर्मचारी वहां से वापस चले आए. इओ ने कहा जो पैसे मांगने के आरोप लगाए हैं वे बेबुनियाद है और गलत है पॉलिथीन चालान काटने की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details