हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN: फतेहाबाद में शादी समारोह में पहुंची पुलिस, डर के मारे खेतों में भागे लोग - लॉकडाउन के दौरान शादी समारोह फतेहाबाद

लॉकडाउन के दौरान भी लोगों ने जैसे ना सुधरने की कमस खाई है. फतेहाबाद में लॉकडाउन के दौरान भी शादी समारोह आयोजित किया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रेड करके रोका.

police raid on wedding during lockdown
फतेहाबाद में शादी समारोह में पहुंची पुलिस

By

Published : Mar 26, 2020, 8:51 PM IST

फतेहाबाद: लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल चाहे कितनी भी अपील कर लें, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नजर नही आ रहे हैं. ताजा मामला फतेहाबाद के पीलीमंदौरी गांव से सामने आया है. जहां लॉकडाउन के दौरान एक परिवार की ओर से अपने बेटा और बेटी की शादी की जा रही थी.

जैसे ही पुलिस को शादी होने की सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर ही रेड मार दी. पुलिस के मौके पर पहुंचते ही शादी में मौजूद लोग खेतों की ओर भाग निकले. पुलिस का डर इतना था कि शादी में मौजूद लोग अपने वाहनों को शादी समारोह में ही छोड़ गए और खुद डंडे के डर से खेतों की ओर भागते नजर आए.

फतेहाबाद में शादी समारोह में पहुंची पुलिस

इसके बाद पुलिस की ओर से मौके पर शादी को रुकवाया गया और गांव पीलीमंदौरी के महावीर नाम व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:दिल्ली से झांसी जाने के लिए ये मजदूर परिवार पैदल ही निकल पड़ा

मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के लिए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि गांव पीलीमंदौरी के महावीर नाम के व्यक्ति की ओर से अपने बेटा-बेटी की शादी की जा रही थी. पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने मौके पर रेड की. फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details