फतेहाबाद:लापता चल रहे टोहाना के पूर्व थाना प्रभारी संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार करने का मन बना लिया है. पुलिस पूर्व थाना प्रभारी को गिरफ्तार करने के लिए उनके रिश्तेदार के घरों पर दबिश दे रही है. साथ ही जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.
टोहाना: कभी पूर्व SHO के लगे थे लापता के इश्तिहार, अब पुलिस करेगी गिरफ्तार ! - फतेहाबाद
जिस पूर्व SHO को पुलिस ने कभी लापता घोषित कर दिया था. अब उसी पूर्व SHO को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कोशिशें तेज कर दी है.
टोहाना:कभी पूर्व SHO के लगे थे लापता के इश्तिहार, अब पुलिस करेगी गिरफ्तार !
11 जुलाई को कोर्ट में होना है पेश
संदीप कुमार नशे से जुड़े एक केस में मुख्य गवाह है. संदीप को गवाही के लिए कई बार कोर्ट बुलाया गया, लेकिन वो नहीं आए. जिसके बाद पुलिस ने गायब चल रहे संदीप कुमार के इश्तिहार भी छपवाए. पुलिस ने बताया कि संदीप कुमार को 11 जुलाई को कोर्ट में पेश होना है. पुलिस संदीप कुमार को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.