फतेहाबाद: आबकारी विभाग ने नशा तस्करों से पकड़ी गई लाखों रुपये की शराब को सीवरेज में बहाकर नष्ट कर दिया है. ये अवैध शराब पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से पकड़ी थी. इस मामले में आबकारी विभाग ने शराब तस्करों से जुर्माना भी वसूला किया था. जिसके बाद बुधवार को मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद शराब की 44 हजार के करीब बोतलों को नष्ट किया गया.
आबकारी विभाग ने पकड़ा 50 लाख की अवैध शराब का जखीरा
पुलिस और आबकारी विभाग ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक पकड़ी गई अवैध शराब को सीवरेज में बहाकर नष्ट किया गया.
पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा
नष्ट की गई शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसमें 42 हजार 537 बोतलें देसी शराब, 352 बोतलें अंग्रेजी शराब और 746 बोतलें बीयर की शामिल है. आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भारी मात्र में यह शराब अवैध रूप से कारोबार करने वालों से पकड़ी गई है. जिसे नष्ट भी कर दिया गया है. उन्होने बताया कि विभाग की ओर से टीमें बनाकर अवैध शराब की तस्करी को रोका जा रहा है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.