फतेहाबाद: सिटी थाना पुलिस ने शहर के शिव चौक इलाके से तीन युवकों को हेरोइन सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है. सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीनों युवक नई दिल्ली से हेरोइन सप्लाई करने फतेहाबाद आए थे और यहां शिव चौक इलाके में हेरोइन की सप्लाई करने के लिए खड़े थे.
पुलिस ने हेरोइन तस्करों पर कसा शिकंजा, तीन युवकों को 16 ग्राम हेरोइन के साथ किया गिरफ्तार - heroine
पुलिस ने हेरोइन तस्करों पर कार्रवाई करते हुए बुधवार के दिन नई दिल्ली से हेरोइन लेकर पहुंचे तीन युवकों को हेरोइन बेचते समय गिरफ्तार कर लिया. एसएचओ ने बताया कि आरोपियों से 16 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है.
पुलिस की गिरफ्त में हेरोइन तस्कर
एसएचओ ने बताया कि आरोपियों में एक युवक हिसार जिले के गांव सदलपुर का रहने वाला है, दूसरा फतेहाबाद और तीसरा आरोपी युवक सिरसा के डबवाली का रहने वाला बताया जा रहा है. एसएचओ के मुताबिक आरोपी खुद भी नशा करते हैं और नशा सप्लाई का धंधा भी करते हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और तीनों को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.