हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाप नशे की खेप लाता था बेटा सप्लाई करता था, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका पिता ही नशे की बड़ी खेप लाया था. अब उसकी तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 22, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 6:23 PM IST

फतेहाबाद:सोमवार को फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को आधा किलो अफीम की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. अब इस मामले में चौंकाने वाली बात ये है कि जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया वो सिर्फ सप्लाई करने जा रहा था, दरअसल नशे की खेप किसी और की नहीं बल्कि उसके पिता की है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा रात को नाइट डोमिनेशन के तहत नाकाबंदी की गई थी. इस दौरान शहर के खेमाखाती चौक के पास पुलिस ने चैकिंग करते हुए एक युवक को रोका तो उसके कब्जे से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई.

पुलिस पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी युवक का पिता अफीम की ये खेप बाहर से लेकर आया था. आरोपी पिता द्वारा लाई गई ये नशे की खेप रात के अंधेरे में बेटा किसी को सप्लाई करने के लिए जा रहा था, लेकिन रास्ते में पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

एसएचओ ने बताया कि आरोपी युवक का पिता अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है और पिता को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jul 22, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details