हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पैसों के लिए की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ईटीवी भारत

पैसों के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी की हत्या का कारण जानकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति

By

Published : Aug 2, 2019, 10:39 PM IST

Updated : Aug 2, 2019, 11:24 PM IST

फतेहाबादः बीमा क्लेम के 60 लाख रुपए हासिल करने के लिए पत्नी को नहर में डुबोकर मारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी पति को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति, देखें वीडियो

'रि-क्रिएट करवाया जाएगा पूरा सीन'

सदर थाना एसएचओ प्रह्लाद सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी पति नवीन से पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए गए बाइक और बीमा पॉलिसियों के दस्तावेज बरामद करेगी. एसएचओ ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी को मौके पर ले जाकर घटनास्थल पर हत्याकांड का पूरा सीन रि-क्रिएट भी करवाया जाएगा.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया कि पत्नी सरिता के नाम से आरोपी पति नवीन ने बैंक और बीमा कंपनियों में कई पॉलिसी करवा रखी थी. जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये हो चुकी थी. इसी राशि को लेकर नवीन ने अपनी पत्नी की नहर में डूबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपनी पत्नी के नाम से करवाई गई पॉलिसियों के मोड भी चेंज करवाए. ताकि क्लेम के दौरान किसी तरह का शक ना तो बीमा कंपनियों को हो और ना ही किसी जांच एजेंसी को.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
सदर थाना पुलिस ने मृतका सरिता के भाई की शिकायत पर आरोपी पति नवीन और सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया था. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि नवीन ने बीमा पॉलिसी की रकम के लिए उसकी बहन की हत्या कर दी.

Last Updated : Aug 2, 2019, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details