फतेहाबादः बीमा क्लेम के 60 लाख रुपए हासिल करने के लिए पत्नी को नहर में डुबोकर मारने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने आरोपी पति को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारा पति, देखें वीडियो 'रि-क्रिएट करवाया जाएगा पूरा सीन'
सदर थाना एसएचओ प्रह्लाद सिंह ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपी पति नवीन से पुलिस वारदात में इस्तेमाल किए गए बाइक और बीमा पॉलिसियों के दस्तावेज बरामद करेगी. एसएचओ ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा आरोपी को मौके पर ले जाकर घटनास्थल पर हत्याकांड का पूरा सीन रि-क्रिएट भी करवाया जाएगा.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया कि पत्नी सरिता के नाम से आरोपी पति नवीन ने बैंक और बीमा कंपनियों में कई पॉलिसी करवा रखी थी. जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये हो चुकी थी. इसी राशि को लेकर नवीन ने अपनी पत्नी की नहर में डूबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसने अपनी पत्नी के नाम से करवाई गई पॉलिसियों के मोड भी चेंज करवाए. ताकि क्लेम के दौरान किसी तरह का शक ना तो बीमा कंपनियों को हो और ना ही किसी जांच एजेंसी को.
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
सदर थाना पुलिस ने मृतका सरिता के भाई की शिकायत पर आरोपी पति नवीन और सास के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत केस दर्ज किया था. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि नवीन ने बीमा पॉलिसी की रकम के लिए उसकी बहन की हत्या कर दी.