फतेहाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने प्रचार की शुरुआत कर दी है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन आशीर्वाद यात्रा लेकर 90 विधानसभाओं का दौरा करने निकल चुके हैं. ऐसे में देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी भी जल्द हरियाणा में दिखेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 सितंबर को मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का रोहतक में समापन होगा.
प्रधानमंत्री मोदी हरियाणा में करेंगे रैली, देखें वीडियो यात्रा के अंतिम दिन रोहतक में बीजेपी द्वारा एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में खुद प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और बीजेपी के लिए वोट की अपील करेंगे.
इससे पहले भी पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान रोहतक का दौरा किया था. जिसके बाद असंभव लगने वाले रोहतक के किले को भी बीजेपी ने जीता था. वहां से दीपेंद्र हुड्डा को हराकर बीजेपी के अरविंद शर्मा सांसद बने थे.
एक बार फिर रोहतक में प्रधानमंत्री मोदी के आने के काफी मायने हैं. बीजेपी चाहती है कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी रोहतक में जबरदस्त जीत हासिल की जाए. हालांकि रोहतक शहर से बीजेपी के मनीष ग्रोवर 2014 के विधानसभा चुनाव में जीतकर आए थे.
लेकिन बीजेपी का सपना इस बार 2014 की जीत से आगे निकलने का भी है. पार्टी चाहती है कि इस रोहतक की सभी विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की जाए. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की किलोई सांपला सीट भी शामिल है. बीजेपी ने इस बार रोहतक में क्लीन स्वीप का टारगेट रखा है. इसलिए पीएम मोदी ने रोहतक का दौरा चुना है.