फतेहाबाद:दिल्ली बॉर्डर के बाद अब हरियाणा में भी किसानों के लिए पिज्जा का लंगर शुरू कर दिया गया है. पंजाब से दिल्ली जा रहे किसानों को फतेहाबाद में पिज्जा का लंगर खिलाया जा रहा है. बता दें कि, फतेहाबाद के बाइपास पर किसानों के लिए बीते 60 दिनों से लंगर चलाया जा रहा है.
गौरतलब है कि, इससे पहले यहां किसानों के लिए दाल और रोटी का प्रबंध होता था, लेकिन अब इस लंगर में पिज्जा का प्रबंध किया गया है और पंजाब से दिल्ली जा रहे किसानों को पिज्जा खिलाया जा रहा है.
फतेहाबाद में किसानों के लिए लगाया गया पिज्जे का लंगर ये भी पढ़ें:राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं, वो चीन के प्रवक्ता हैं- अनिल विज
पिज्जा का लंगर लगाने वाले ऐलनाबाद निवासी रघुवीर सिंह ने बताया कि उनकी ऐलनाबाद में पिज्जा की दुकान है. वो किसानों की सेवा करने के लिए पिज्जा का लंगर लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले वो दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के लिए पिज्जा और बर्गर का लंगर लगा चुके हैं. अब वो फतेहाबाद में लंगर लगा रहे हैं और किसानों को पिज्जा बनाकर खिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका ये प्रयास लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:18 फरवरी को हिसार में होगी किसान महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे मुख्य अतिथि
बता दें कि, कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 75 दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर पर बैठकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती. तब तक वो आंदोलन जारी रखेंगे. वहीं किसानों के इस आंदोलन को आम लोगों का भी समर्थन मिल रहा है. आम आदमी किसी ना किसी तरह से किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है.
ये भी पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में अन्न त्याग कर 61 दिनों से नंगे पैर पैदल यात्रा कर रहा ये किसान