फतेहाबाद: हरियाणा के फार्मासिस्ट सरकार के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ताजा मामला फतेहाबाद का है जहां सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लोगों ने धरना दिया. फार्मासिस्ट ने सरकार से उनकी पे-ग्रेड 4600 रुपये तक करने की मांग की.
सरकार के खिलाफ फार्मासिस्ट का हल्ला बोल, इन मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - protest in civil hospital
फतेहाबाद में फार्मासिस्ट ने सरकार के खिलाफ धरना दिया. उन्होंने सरकार से पे-ग्रेड 4600 रुपये करने की मांग की. अपनी मांगों को लेकर फार्मासिस्ट ने नागरिक अस्पताल में प्रदर्शन किया.
फार्मासिस्ट एसोसिएशन के राज्य उपप्रधान ने कहा कि फार्मासिस्ट की पहली मांग है कि पे-ग्रेड को बढ़ाकर 4600 रुपये किया जाए. इसके अलावा नेशनल मेडिकल बिल में शामिल 25 दवाइयों का अधिकार फार्मासिस्ट को दिया जाए.
कृष्ण कुमार ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर प्रतिदिन एक घंटा सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक सभी फार्मासिस्ट सभी काम छोड़कर गेट मीटिंग करते हैं और सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताते हैं. राज्य उपप्रधान ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही. इसी के चलते 18 अगस्त को सभी फार्मासिस्ट करनाल में राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार फार्मासिस्ट की मांगों पर ध्यान दे और जल्द से जल्द मांगों को पूरा करे.