हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जज्बा: जब सरकार ने नहीं सुनी तो खिलाड़ियों ने खुद बदली बदहाल स्टेडियम की तस्वीर

जिले के वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर पिरथला के बदहाल स्टेडियम को एक नया रूप दिया और इसे खेलने योग्य बनाया.

बदहाल स्टेडियम की बदली तस्वीर

By

Published : Jun 30, 2019, 12:42 PM IST

फतेहाबाद:पिरथला का स्टेडियम तो याद होगा जहां कुछ दिन पहले तक आवार पशु घूमते दिखाई देते थे. ये स्टेडियम खेलने की जगह कम और पशुओं का आरामगृह ज्यादा लगता था. लेकिन वो कहते हैं ना कि इंसान अगर चाहे तो क्या नहीं कर सकता बस मन में तस्वीर बदलने का हौसला होना चाहिए. ऐसा ही कुछ किया गांव पिरथला के खिलाड़ियों ने और इन्हें साथ मिला ग्राम पंचायत का.

पेड़ के रख रखाव का लिया जिम्मा
बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर यहां के खिलाड़ियों ने पर्यावरण दिवस के दिन से यहां पेड़ लगाने की शुरूआत की. पहले इन्होंने यहां 25 पौधे लगाए और रविवार को यहां 100 पौधे और लगाए गए. खिलाड़ियों ने न सिर्फ इस ग्राउंड का हाल बदला बल्कि इसे खेलने योग्य भी बनाया. इतना ही नहीं सभी खिलाड़ियों ने ये फैसला लिया है कि वो इन पेड़ों का पूरा ख्याल रखेंगे और पर्यावरण को शुद्ध बनाएंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदहाल स्टेडियम को लेकर ग्राम पंचायत और खिलाड़ियों ने कई बार सरकार और अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन ना तो सरकार ने खिलाड़ियों की सुनी और ना ही अधिकारियों ने. कहीं से मदद ना मिलती देख खिलाड़ियों ने ग्राम पंचायत के साथ मिलकर खुद ही स्टेडियम की स्थिति को सही करने की ठानी.

ये भी पढ़ें- दुनिया का ऐसा अनोखा स्टेडियम जहां खिलाड़ी हैं कम और आवारा पशु ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details