फतेहाबाद:पिरथला का स्टेडियम तो याद होगा जहां कुछ दिन पहले तक आवार पशु घूमते दिखाई देते थे. ये स्टेडियम खेलने की जगह कम और पशुओं का आरामगृह ज्यादा लगता था. लेकिन वो कहते हैं ना कि इंसान अगर चाहे तो क्या नहीं कर सकता बस मन में तस्वीर बदलने का हौसला होना चाहिए. ऐसा ही कुछ किया गांव पिरथला के खिलाड़ियों ने और इन्हें साथ मिला ग्राम पंचायत का.
पेड़ के रख रखाव का लिया जिम्मा
बुजुर्गों से प्रेरणा लेकर यहां के खिलाड़ियों ने पर्यावरण दिवस के दिन से यहां पेड़ लगाने की शुरूआत की. पहले इन्होंने यहां 25 पौधे लगाए और रविवार को यहां 100 पौधे और लगाए गए. खिलाड़ियों ने न सिर्फ इस ग्राउंड का हाल बदला बल्कि इसे खेलने योग्य भी बनाया. इतना ही नहीं सभी खिलाड़ियों ने ये फैसला लिया है कि वो इन पेड़ों का पूरा ख्याल रखेंगे और पर्यावरण को शुद्ध बनाएंगे.