फतेहाबाद: टोहाना में इस बार गेहूं की बंपर पैदावार हुई है. अबतक एक लाख 65 हजार क्विंटल गेहूं की फसल मंडी में आ चुकी है. जिसमें से 90 फीसदी फसल की खरीद की जा चुकी है. मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने बताया कि अबतक मंडी में एक लाख तीस हजार क्विंटल फसल की खरीद की गई है.
मार्केट कमेटी के चेयरमैन रिंकु मान ने बताया कि मार्केट कमेटी प्रशासन किसानों के फोन नंबरों पर गेट पास नंबर भेज रही है. जिसके चलते किसानों को मंडी में गेहूं लाने में सहुलियत हो रही है. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने क्षेत्र में 33 गेहूं खरीद केंद्र बनाए हैं. जहां गेहूं की खरीद की जा रही है.
चेयरमैन रिंकु मान ने बताया कि मंडी प्रशासन कोरोना महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान फसल खरीद के लिए दो शिफ्ट बनाई है. जिसमें पहली शिफ्ट में सुबह 7 बजे से और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 8 बजे तक फसल खरीद की जा रही है.