फतेहाबाद : फतेहाबाद के अहरवां गांव में बुजुर्ग महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया (Old woman murder in Aharanwa village Fatehabad) है. ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी में पुलिस टीम ने अहम सुराग जुटाते हुए गांव के ही कुलदीप नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है. डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बुजुर्ग महिला के कानों से चुराई गई बालियां और वारदात में प्रयुक्त कापा को बरामद कर लिया है.
डीएसपी ने बताया कि सदर फतेहाबाद पुलिस ने 27 सितम्बर को पंजाब के सरदूलगढ़ के रहने वाली महिला मनजीत कौर उर्फ परमजीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज किया था. अपनी शिकायत में मनजीत कौर ने बताया था कि उसके पिता की मौत के बाद उसकी मां 64 वर्षीय अमर कौर अहरवां गांव में पुश्तैनी मकान में अकेली रहती थीं. उन्हें ये सूचना मिली थी कि उसकी माता अमर कौर की रात के समय किसी ने हत्या कर दी है. सूचना के बाद वह गांव में पहुंची. गांव पहुंचकर उसने देखा कि उसकी मां चारपाई पर मृत पड़ी थी और उनके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान (Old woman murder in Aharanwa village) थे.