फतेहाबाद:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पंजाब और हरियाणा से लगातार दिल्ली कूच कर रहे हैं. उन्हीं किसानों में एक नाम बुजुर्ग हरबंस सिंह का भी है. जब हरबंस सिंह से हमारी टीम की मुलाकात हुई तो मालूम चला कि उनके सामने समस्याओं का अंबार है, लेकिन वो हार नहीं मानेंगे.
हरबंस सिंह ने बताया कि वो पंजाब से चलकर दिल्ली कूच कर रहे हैं. वो कृषि कानूनों के खिलाफ हैं. उन्होंने बताया कि उनका एक ही बेटा है और वो भी इटली में रहता है और वो भी रोजी रोटी की तलाश में इटली गया है.
ये भी पढ़ें-30 किसान संगठनों का फैसला, दिल्ली के सभी बॉर्डर करेंगे सील
उन्होंने कहा कि उनका बेटा वहां संघर्ष कर रहा है और वो यहां पर. बुजुर्ग हरबंस सिंह ने बताया कि वो जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर इसमें उनको शहीदी भी देनी पड़े तो वो पीछे नहीं हटेंगे.
दिल्ली कूच कर रहे बुजुर्ग हरबंस सिंह ने बताया कि ये सरकार किसान विरोध है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में बुजुर्गों को होना बहुत जरूर है. बुजुर्ग ही आंदोलन में युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं. यही कारण है कि युवा आगे बढ़कर ये लड़ाई लड़ रहे हैं.