फतेहाबाद:सख्ती के बाद भी हरियाणा के कई जिलों में किसान पराली जला रहे हैं. फतेहाबाद में भी किसान बिना किसी डर के पराली को आग लगा रहे हैं. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने पराली जलाने वालों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है.
14 गांव के सरपंच और नंबरदारों को नोटिस
फतेहाबाद प्रशासन ने 14 गांव के सरपंच और नंबरदारों को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्या उनके गांव में पराली जली है ? अगर हां तो उन्होंने प्रशासन को इस बात की जानकारी क्यों नहीं दी ? अगर सरपंचों और नंबरदारों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन पर कार्रवाई तय है.
पराली जलाने पर जमीदारों के गन लाइसेंस रद्द
इसके अलावा जिन जमीदारों ने अपने खेतों में पराली जलाई है उन पर मामला दर्ज करवा दिया गया है और अब उन जमीदारों के गन लाइसेंस रद्द करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. फतेहाबाद के उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी.