फतेहाबादःउपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के फरमान के बाद से ग्राम पंचायतों द्वारा गांव से शराब ठेका हटवाने के प्रस्ताव लगातार उन्हें भेजे जा रहे हैं. फतेहाबाद से 29 पंचायतों के प्रस्ताव आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा शिकायते टोहाना और भूना क्षेत्र की बताई गई है. जिसपर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि अच्छी बात है जनता जागरुक हो रही है और नशे के खिलाफ खड़ी है.
टोहाना से आए सबसे ज्यादा प्रस्ताव
शराब बंदी के खिलाफ फतेहाबाद से 29 पंचायते सामने आई है. जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन टोहाना से बताए जा रहे हैं. टोहाना विधानसभा क्षेत्र जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की भी कर्मस्थली रही है. ऐसे में इस क्षेत्र से सबसे ज्यादा शराब बंदी की मांग को लेकर निशान सिंह और सुभाष बराला दोनों ने ही खुशी जाहिर की है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि जनता जागरूक हो रही है. सरकार की योजना रंग ला रही है. उन्होंने कहा है कि टोहाना की तरह अन्य क्षेत्र के लोगों को भी शराब बंदी के लिए आगे आना चाहिए.
15 जनवरी तक मांगे गए थे सुझाव- निशान सिंह
निशान सिंह ने कहा कि नशे को जनसहयोग से खत्म किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में गांवों में शराब के ठेके बंद करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा गांव पंचायतों से 15 जनवरी तक प्रस्ताव मांगे गए थे. ये अपने आप में एक अलग तरीका था. जिसे प्रदेश सरकार आजमा कर जनता की भागेदारी शराब की रोकथाम में करना चाहती है. हालांकि शुरूआत में इसका रूझान लगभग जिले के कुल गांव 280 में से 28 के अनुसार 10 प्रतिशत ही बनता है, लेकिन सरकार को उम्मीद है कि आने वाले समय में जनता की भागीदारी बढ़ेगी.