फतेहाबाद: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा है कि बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार पूरे पांच साल चलेगी. निशान सिंह ने सोमवार को अपने निवास स्थान टोहाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेजेपी पूरे पांच साल मिलकर सरकार चलाएंगे और जो वादे किए हैं उनको पूरा करेंगे.
निशान सिंह ने कहा कि चौधरी देवी लाल और बीजेपी कई बार इकट्ठे हो कर सरकार चला चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर काम करेंगे. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को जो कमियां है उनको दूर किया जाएगा. चिकित्सा के क्षेत्र में मिल कर काम करेंगे और लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.
'प्रदेश के हित में किया गठबंधन'
निशान सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो चौधरी दवीलाल की नितियों को पसंद करता है और जो दुष्यंत चौटाला को अपना नेता मानता है उसने हमें वोट दिया है. उन्होंने कहा कि जनता और पूरे प्रदेश के हित के लिए दुष्यंत और जेजेपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया है.