फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल गुर्जर के बयान पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने पलटवार किया है. हाल ही में स्पीकर ने जेजेपी और बसपा गठबंधन को ठगबंधन कह दिया था. जिस पर निशान सिंह ने कहा कि बीजेपी से बड़ी ठग पार्टी दुनिया में कोई नहीं है. जिन्होंने 15 लाख देने का सपना दिखाकर सत्ता हथिया ली.
निशान सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर किया पलटवार निशान सिंह ने कहा कि जजपा-बसपा गठबंधन सरकार बनने पर मनोहर सरकार में हुए हजारों-करोड़ों के घोटालों की जांच करवाएंगे. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही निशान सिंह ने कहा कि जो कार्यकर्ता जजपा छोड़कर गए हैं, वो लोग वापस आएंगे और वे लोग दिल से जजपा के साथ जुड़े हैं. इसलिए चुनाव में वे हमारे गठबंधन को वोट देंगे.
जजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भाजपा की जन-आशीर्वाद यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार ने कोई भी अच्छा काम किया है तो उन्हें जनता जरुर आशीर्वाद दे. प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इस बार अगर चुनाव में ये लोग दोबारा आ गए तो अगली बार वोट का अधिकार जनता से छीन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 36 किलोमीटर वाले इंग्लिश चैनल को अकेले पार करेगा झज्जर का मनजीत, 31 अगस्त को होंगे रवाना
इस दौरान निशान सिंह ने जजपा और इनेलो के एक होने की बात पर बोला कि हाल ही में अभय चौटाला ने एक होने की बात से इंकार कर दिया था. इसलिए अब एक होने की कोई बात ही नहीं है. कांग्रेस या भाजपा के साथ गठबंधन पर निशान सिंह ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा से जजपा कभी भी गठबंधन नहीं करेगी.