फतेहाबाद: प्रदेश में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार को बने सौ दिन हो गए हैं. सरकार के सौ दिनों पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच कोर्डिनेशन अच्छा है. परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं.
टोहाना में प्रेस वार्ता करते हुए निशान सिंह ने कहा कि दोनों पार्टियां जनता से किए वादे पूरे कर रही है. फिर चाहे वो बुढ़ापा पेंशन बढ़ाना हो या फिर प्रदेश के युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 % आरक्षण देना. दोनों पार्टियां साथ में कोर्डिनेशन के साथ काम कर रही है.
'नहीं आया है सामने कोई विवाद'
इस छोटे से कार्यकाल में जहां सरकार की अनेक बड़ी उपलब्धियां हैं, वहीं सीआईडी विभाग, विधायक बलराज कुंडू और रामकुमार गौतम के विवाद प्रमुख रूप से सुर्खियों में रहे हैं. समन्वय समिति दो बैठकें कर न्यूनतम साझा कार्यक्रम के 33 बिंदुओं पर सहमति बना चुकी हैं. जल्दी ही साझा कार्यक्रम का स्वरूप सामने आ जाएगा.