फतेहाबादः जिले में संत गोपाल दास की ओर से रविवार को नशा मुक्ति रैली निकाली गई. रैली के दौरान महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया.
फतेहाबाद में नशा मुक्ति रैली, नोटबंदी के तर्ज पर नशाबंदी की उठी मांग
नशा मुक्ति रैली की अगुवाई के दौरान संत गोपालदास ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर उठाई हरियाणा में नशाबंदी की मांग.
फतेहाबाद में संत गोपाल दास ने नशा मुक्ति रैली निकाली. शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए ये नशा मुक्ति रैली फतेहाबाद के लघु सचिवालय में पहुंची. रैली में महिलाओं बच्चों और युवाओं ने काफी संख्या में भाग लिया. नशा मुक्ति रैली की अगुवाई संत गोपालदास ने की.
संत गोपाल दास की अगुवाई में लोगों ने एसडीएम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारों को चाहिए कि वो हरियाणा में भी नशाबंदी कर दे, क्योंकि आज हरियाणा और पंजाब पूरी तरह से नशे की चपेट में आ चुके हैं. संत गोपाल दास ने कहा कि नोटबंदी की तर्ज पर पीएम को देश में नशा मुक्त करने को लेकर भी एक सख्त फैसला लेना चाहिए.