फतेहाबाद: जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao in Fatehabad) योजना को और अधिक प्रबल बनाने के लिए उपायुक्त जगदीश शर्मा ने अभिनन्दन नन्ही परी नामक अभियान का शुभारंभ किया है. इस अभियान के तहत जिले में बेटी के जन्म पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन की तरफ से बधाई संदेश, 1100 रुपये और एक मिठाई का डिब्बा भेंट किया जाएगा. इसकी शुरुआत फतेहाबाद में कर दी गई है.
फतेहाबाद में नन्ही परी अभियान की शुरुआत, बेटी पैदा होने पर दिया जायेगा 11 सौ रुपये और मिठाई का डिब्बा
जिला प्रशासन ने लिंगानुपात में सुधार के लिए नन्ही परी (Nanhi Pari Yojana in Fatehabad) के नाम से योजना शुरू की है. इसके तहत जिले में जन्म लेने वाली बेटियों का स्वागत बधाई पत्र और मिठाई से किया जायेगा. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से 1100 रुपए की नगद राशि के साथ बधाई पत्र और मिठाई का डिब्बा बच्ची के परिवार को भेजा जायेगा.
नन्ही परी योजना के तहत सुंदर नगर की रहने वाली महिला को बेटी के जन्म के अवसर पर 11 सौ रुपए, एक मिठाई का डिब्बा और बधाई संदेश दिया गया. अभिनंदन नन्ही परी योजना के तहत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 14 अक्टूबर के बाद जन्म लेने वाली सभी बेटियों को 1100 रुपये का चेक, मिठाई का डिब्बा और बधाई पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन से जिले के लिंगानुपात में सुधार आएगा और भारत सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक में इस योजना के तहत राशि भेज दी गई है ताकि खंड के तहत जन्म लेने वाली बालिकाओं को खंड स्तर पर सम्मान का लाभ दिया जा सके. उन्होंने बताया कि सुंदर नगर निवासी महिला संजीव को उसकी बेटी के जन्म दिवस पर 1100 रुपए एक मिठाई का डिब्बा और बधाई पत्र दिया गया है.