फतेहाबाद में सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने की मांग को लेकर किसानों और व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद किसानों और व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मुलाकात कर उनको मांग पत्र सौंपा. किसानों और व्यापारियों नो दोबारा फतेहाबाद में सरसों की सरकारी खरीद करने की मांग की है. इस मांग को लेकर शुक्रवार को किसान और व्यापारी फतेहाबाद लघु सचिवालय पहुंचे और नारेबाजी कर डीसी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम मांग पत्र सौंपा.
व्यापारियों का कहना है कि अभी भी फतेहाबाद अनाज मंडी में हजारों बैग सरसों के बाकी हैं, जिनकी खरीद की जानी हैं, लेकिन सरकार ने सरसों की खरीद बंद कर दी, इसके चलते किसान और व्यापारी दोनों ही परेशान हैं. फतेहाबाद व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भादू ने बताया कि जिले में सरसों की सरकारी खरीद की मांग को लेकर किसान और व्यापारियों ने डीसी को मांगपत्र सौंपा. बता दें कि सरकार ने हरियाणा के सात जिलों में सरसों की सरकारी खरीद करने के लिए पोर्टल को दो दिन खोला था.