हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बेहतर इलाज के कारण टोहाना का नागरिक अस्पताल बना महिलाओं की पहली पसंद - नागरिक अस्पताल

इस बार टोहाना के नागरिक अस्पताल में कुल 331 ऑपरेशन किए गए. जिसमें 97 सिजेरियन, 44 बच्चादानी ऑपरेशन और 180 परिवार नियोजन के सफल ऑपरेशन किए गए.

फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल टोहाना बन रहा है महिलाओं की पहली पसंद

By

Published : Jul 3, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 11:05 AM IST

फतेहाबाद: टोहाना का नागरिक अस्पताल महिलाओं के लिए पहली पसंद बनता जा रहा है. इस माह की मासिक रिपोर्ट पर निगाह डालें तो ये साफ नजर आता है. खुद एसएमओ डॉ.हरविन्द्र सिंह सागु भी इससे उत्साहित नजर आते है उन्होंने बताया कि इस बार यहां पर कुल 331 ऑपरेशन किए गए. जिसमें 97 सिजेरियन, 44 बच्चादानी ऑपरेशन और 180 परिवार नियोजन के सफल ऑपरेशन किए गए.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-अनिल विज का बेबाक अंदाज, 'फैसले लेते वक्त नफा या नुकसान नहीं देखता'

वहीं महिला संबधी मामलों में 185 महिलाओं की यहां पर डिलिवरी हुई. वहीं 84 महिलाओं ने यहां पर कापरटी भी लगवाई है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का यहां इस संख्या में एक माह में आना यहां की गुणवत्ता को प्रमाणित करता है. क्योंकि महिलाओं के विश्वास के साथ परिवार का विश्वास मजबूत होता है. उन्होंने बताया कि यहां पर टोहाना के साथ आस-पास के क्षेत्रों से भी मरीज आते हैं जिसमें पड़ोसी राज्य पंजाब से लेकर पड़ोसी शहर कैथल भी शामिल है.

Last Updated : Jul 4, 2019, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details