फतेहाबाद: भट्टकूलां थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी पर अपनी चार साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. पीड़ित बच्ची के पिता का आरोप है कि उसका पड़ोसी उसकी चार साल की बच्ची को नहर पर नहाने के बहाने ले गया और बाद में नहर में नहाते हुए बच्ची के साथ छेड़छाड़ की.
फतेहाबादः नहलाने के बहाने 4 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़, परिजनों ने की रिपोर्ट - Fatehabad
फतेहाबाद के भट्टकूलां थाना क्षेत्र में 4 साल की बच्ची के साथ उसी के पड़ोसी पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नहाते हुए लोगों का फोटो
डीएसपी ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल महिला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Last Updated : Jun 4, 2019, 10:15 PM IST