हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक के छूते ही गिरने लगीं दीवार से टाइल्स, ऐसे हैं टोहाना के रैन बसेरे - mla devender singh babli news

टोहाना विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने रैन बसेरे का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको रैन बसेरे में कई कमियां नजर आईं.

tohana bad conditioned night shelter
tohana bad conditioned night shelter

By

Published : Dec 21, 2019, 3:37 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 5:01 AM IST

फतेहाबाद:प्रदेश सरकार की ओर से सर्दियों में रैन बसेरे को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. लेकिन दावों और वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिला फतेहाबाद के टोहाना नगर परिषद में बने रैन बसेरों की हालत खस्ता हो गई है. यहां दीवारों से चूना और टाइल्स गिरने लगी हैं.

गिरने लगी रैन बसेरे की टाइल्स

मौजूदा सरकार में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने टोहाना नगर परिषद में बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया तो वहां के हालत को देखकर वो भौचक्के रह गए. विधायक ने दीवार पर लगी टाइल्स को हाथ लगाया तो एक साथ बहुत सारी टाइल्स एक साथ गिरने लगी. गनीमत रही विधायक को कोई चोट नहीं आई.

रैन बसेरे का निरीक्षण करते विधायक देवेंद्र सिंह बबली, देखें वीडियो

बाल-बाल बचे विधायक!

यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने माना कि इन टाइल्स की वजह से किसी को काफी चोट आ सकती थी. एकदम से टाइल्स गिरने से वो खुद बच गए. ये सब वाकिया देखकर विधायक हैरान रह गए. उन्होंने इस पर तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए.

ये भी पढ़ें:-CAA का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ आर्य समाज, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

नगर परिषद कर्मचारी ने अधिकारियों को कहा चोर

मौके पर विधायक से बात करते हुए नगर परिषद कर्मचारी ने कहा कि जितने भी अधिकारी यहां हैं, वो सब चोर हैं इसलिए अपना ट्रांसफर करवा कर ले जा रहे हैं. उस कर्मचारी ने विधायक को बताया कि उसने कई बार इन अनियमित्ताओं से अवगत करवाया, लेकिन कोई भी उसकी बात सुननी को तैयार नहीं है.

Last Updated : Dec 21, 2019, 5:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details