हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: खांसी जुकाम की दवा लेने पर मेडिकल स्टोर पर देनी होगी नाम-पते की जानकारी

फतेहाबाद में खांसी-जुकाम दवा लेने पर मेडिकल संचालक को अपनी सारी जानकारी देनी होगी. ये सारा डाटा मेडिकल संचालक की ओर से स्वास्थ्य विभाग को पहुंचाया जाएगा. इसके बाद लोगों की स्कीनिंग की जाएगी. पढे़ं पूरी खबर...

fatehabad medical officr
fatehabad medical officr

By

Published : May 2, 2020, 10:14 PM IST

फतेहाबाद:स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल संचालकों को खांसी, जुकाम और बुखार की दवा लेने आने वाले मरीजों का डाटा इकट्ठा करने को कहा है. इस डाटा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की स्क्रीनिंग करने में मदद मिलेगी. अगर कोई मेडिकल संचालक ऐसा नहीं करता है तो प्रशासन उस पर सख्त कदम उठाएगा.

अब कोई भी व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर जाकर खांसी, जुखाम और बुखार की दवाई लेगा, तो उसका नाम, पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में नोट किया जाएगा. मेडिकल संचालकों को रोजाना शाम को स्वास्थ्य विभाग को दिनभर एकत्र किए डाटा की जानकारी देनी होगी. फतेहाबाद मेडिकल संचालकों ने आदेश के बाद काम शुरू कर दिया है.

इस बार में मीडिया से बात करते हुए केमिस्ट एसोसिएशन के जिला प्रधान अरविंद मोंगा ने बताया कि प्रशासन और ड्रग विभाग के आदेश के बाद खांसी-जुकाम के मरीजों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है. उनके पास खांसी जुकाम और बुखार की दवाई लेने के लिए आने वाले मरीजों का नाम पता और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है. ये डाटा रोजाना शाम को स्वास्थ्य विभाग और ड्रग विभाग के पास भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

वही इस संबंध में फतेहाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धालीवाल ने बताया कि प्रशासन के आदेश के बाद उन्होंने सभी मेडिकल संचालकों को आदेश जारी कर दिए हैं. सर्दी, जुखाम और बुखार के आने वाले मरीजों का डाटा मेडिकल संचालक एकत्र कर रहे हैं. ऐसे में अगर लगातार कोई व्यक्ति सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित है तो उसकी स्क्रीनिंग स्वस्थ विभाग करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details