फतेहाबाद: जिले में लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को फतेहाबाद में युवती से गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां कोई और नहीं बल्कि युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया (Girlfriend gang raped Fatehabad) है. आरोपियों ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
महिला थाना सब इंस्पेक्टर शकुंतला देवी ने बताया कि फतेहाबाद के एक गांव की युवती ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका दोस्त संजय उसे अपने साथ 20 दिसंबर की रात 8 बजे बीघड़ हेड के आसपास एक फार्म हाउस पर ले गया. जहां उसके तीन दोस्त भी मौजूद थे. वहां पर सभी लोग कुछ देर उससे बातचीत करते रहे और बाद में उसे चाय पिलाई. युवती का आरोप है कि चाय पीते ही वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसे पता चला कि उसका दोस्त वहां नहीं है और वहां मौजूद तीन युवकों द्वारा उससे गैंगरेप किया (Gang rape in Fatehabad) गया है.