हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत

फतेहाबाद में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत हुई. महापंचायत में फतेहाबाद और आसपास के इलाकों में किस तरह किसान आंदोलन को बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की गई.

farmer mahapanchayat fatehabad
फतेहाबाद में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत

By

Published : Dec 23, 2020, 2:07 PM IST

फतेहाबाद: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 28वां दिन है. सरकार ने बातचीत के न्योते की जो चिट्ठी रविवार रात भेजी थी, उसका जवाब किसान आज देंगे. वहीं दूसरी तरफ फतेहाबाद की अनाज मंडी में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत हुई. जिसमें दर्जनों किसान संगठनों और व्यापारियों ने हिस्सा लिया.

महापंचायत में फतेहाबाद और आसपास के इलाकों में किस तरह किसान आंदोलन को बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा की गई. साथ ही बीजेपी के उपवास कार्यक्रम के दौरान हंगामा करने पर किसानों के खिलाफ दर्ज हुए केस को वापस लेने की भी मांग की गई.

फतेहाबाद में किसानों और व्यापारियों की महापंचायत

ये भी पढ़िए:हरियाणा रोडवेज की बसों में छात्र बस पास महंगा होने पर भड़की कांग्रेस

बता दें कि किसान पिछले 28 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. आंदोलनकारी किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले. हालांकि सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वो किसी भी कीमत पर कानूनों को वापस नहीं लेगी लेकिन किसानों की मांग के अनुसार उसमें संशोधन करने को राजी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details