फतेहाबाद: तेहरियां मोहल्ला के एक घर में चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक देर रात चोरों के ने घर का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखे सोने-चांदी चांदी के जेवरात और 3500 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया. बता दें कि घटना के समय पूरा परिवार घर के बाहर गया हुआ था.
फतेहाबाद: चोरों ने घर का ताला तोड़कर दिया चोरी की वारदात को अंजाम - चारी
तेहरियां मोहल्ला के एक घर में चोरी का मामला सामने आया है.
बिखरा हुआ सामान
चोरों ने ऐसी चीज का फायदा उठाया और ताला तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हो गए. चोरों ने घर की अलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात को अपना निशाना बनाया. वहीं सुबह पड़ोसियों के द्वारा मकान मालिक को मामले की सूचना दी गई. मालिक विक्रम सैनी ने जब सुबह आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और सोना चांदी सहित नकदी गायब थी.
वहीं पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है.