फतेहाबाद: बीजेपी के 'मिशन 75 प्लस' के सामने जननायक जनता पार्टी ने 'मिशन 46' का ऐलान किया है. जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने पार्टी की जीत का दावा करते हुए कहा कि जेजेपी 'मिशन 46' पर काम कर रही है.
राजनीति नहीं जनता की सेवा है काम- निशान सिंह
टोहाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान निशान सिंह ने कहा कि जेजेपी जनता के लिए काम कर रही है. वो सत्ता में आए या नहीं, लेकिन जनता के लिए जेजेपी काम करना जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला और उनकी पार्टी चौ. देवीलाल की नीतियों पर चलती है. वो राजनीति नहीं जनता की सेवा कर रहे हैं.
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में पति-पत्नी की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या, आरोपी दोस्त गिरफ्तार
'बनते और बिगड़ते हैं गठबंधन'
बीएसपी से गठबंधन टूटने पर निशान सिंह ने कहा कि गठबंधन बनते और बिगड़ते रहते हैं. असली गठबंधन तो प्रदेश की जनता से होता है और जेजेपी ने जनता से गठबंधन कर लिया है. इस बार जेजेपी 'मिशन 46' को जरूर पूरा करेगी.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी: जिला परिषद की बैठक में ग्रांट वितरण को लेकर हंगामा, जिला प्रमुख बैठक छोड़कर गई
'जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट'
निशान सिंह ने बताया कि एक दो दिन में जेजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी. उन्होंने कहा कि पार्टी स्वच्छ, ईमानदार और जनता के सेवकों को उम्मीदवार बना रही है.
इसके साथ ही निशान सिंह ने प्रदेश सरकार पर सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आते ही प्रशासन को अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर रही है.