फतेहाबाद:विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दल-बल सहित जनता का आर्शीवाद पाने के लिए निकले हैं. उनकी यात्रा पर विपक्ष भी वार करने से पीछे नहीं हट रहा है. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि हजारों करोड़ रुपए की बर्बादी है. इसके साथ ही उन्होनें व्यंग कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 25 फीट उपर चढ़ कर जनता का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. आर्शीवाद तो जनता के चरणों में होता है.
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर निशान सिंह का निशाना, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- कांग्रेस में हुए फेरबदल पर बोले सुभाष बराला, 'कांग्रेसी सिर्फ एक दूसरे का कांटा निकाल रहे हैं'
उनहोंने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों में बिजली की कुण्डी लगा कर चोरी की जा रही है. आखिर मुख्यमंत्री क्या संदेश देना चाहते हैं कि जनता चोरी करे. उन्होनें कहा कि इन कार्यक्रमों में सरकारी वाहनों का दुरुपयोग हो रहा है और लोगों की जेब कट रही है. इन कार्यक्रमों में जनसैलाब नहीं है बल्कि सरकारी कर्मचारियों की भीड़ है.
गौरतलब है कि 5 सितंबर की रात पपीहा पार्क के सामने सीएम मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद जनसभा आयोजित हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक इस जनसभा में बिजली ट्रांसफॉर्मर पोल से डायरेक्ट कुंडी लगाकर चोरी की बिजली से पंखे लाइट और एलईडी जैसे बिजली उपकरण चलाए जा रहे थे. इस मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान भी लिया. प्रशासन की ओर से एसडीएम अनुभव मेंहता ने कहा कि बिजली चोरी का ये मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. इस मामले में बिजली विभाग से पूरे मामले पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है.
खबर पढ़ें- फतेहाबाद: सीएम की जनसभा में चोरी की बिजली से चलाए गए उपकरण, मीडिया ने खोली पोल