हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने बीजेपी-जेजेपी पर साधा निशाना, बोले- 'सरकार मिली जुली है इसलिए हो रहा भ्रष्टाचार' - Haryana Hindi News

इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला रविवार को फतेहाबाद (Abhay Chautala In Fatehabad) के भट्टू पहुंचे और यहां हल्का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया.

Abhay Chautala In Fatehabad
Abhay Chautala In Fatehabad

By

Published : Feb 6, 2022, 8:02 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 8:11 PM IST

फतेहाबाद:इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला रविवार को फतेहाबाद (Abhay Chautala In Fatehabad) के भट्टू इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने हल्का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अभय सिंह चौटाला ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जो भूमि अधिग्रहण कानून ला रही है उसके बारे में किसानों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. इसके चलते मार्च में पूरे प्रदेश में यात्रा निकली जाएगी.

उन्होंने निजी सेक्टर में 75 प्रतिशत के आरक्षण को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने जानबूझकर इतना कमजोर कानून बनाया की हाइकोर्ट में जाते ही स्टे हो गया. अगर वास्तव में सरकार युवाओं को नौकरी देने की मंशा रखती है तो युवाओं के लिए रेगुलर नौकरी क्यों नहीं निकालती. वहीं पेंशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा बुजुर्गों को सम्मान के रूप पेंशन शुरू की गई थी, अगर सरकार ने पेंशन से कोई छेड़छाड़ की तो, सरकार को सड़क पर लाकर खड़ा कर देंगे.

ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: अभय सिंह चौटाला बोले, 'प्रधानमंत्री के बयान से पंजाब की जनता का हुआ अपमान'

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. जेजेपी नेता दावा करते हैं कि उनकी पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है. तो सरकार को मजूबर कर दे कि केएमपी का नाम बदल के चौधरी देवीलाल के नाम से करें, नहीं तो अपना समर्थन वापिस ले लेंगे. क्योंकि पहले इसका नाम चौधरी देवीलाल के नाम पर ही रखा गया था. उन्होंने दावा किया कि जेजेपी नेता कभी भी जेजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस नही लेंगे क्योंकि भाजपा सरकार के पास इनकी घोटालों की फाइलें तैयार हैं, अगर जेजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का प्रयास भी करती है तो शाम तक ईडी उनके नेताओं को उठा कर ले जाएगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Feb 6, 2022, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details