फतेहाबाद:इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला रविवार को फतेहाबाद (Abhay Chautala In Fatehabad) के भट्टू इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने हल्का स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. अभय सिंह चौटाला ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जो भूमि अधिग्रहण कानून ला रही है उसके बारे में किसानों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. इसके चलते मार्च में पूरे प्रदेश में यात्रा निकली जाएगी.
उन्होंने निजी सेक्टर में 75 प्रतिशत के आरक्षण को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण के मुद्दे पर सरकार ने जानबूझकर इतना कमजोर कानून बनाया की हाइकोर्ट में जाते ही स्टे हो गया. अगर वास्तव में सरकार युवाओं को नौकरी देने की मंशा रखती है तो युवाओं के लिए रेगुलर नौकरी क्यों नहीं निकालती. वहीं पेंशन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल द्वारा बुजुर्गों को सम्मान के रूप पेंशन शुरू की गई थी, अगर सरकार ने पेंशन से कोई छेड़छाड़ की तो, सरकार को सड़क पर लाकर खड़ा कर देंगे.