फतेहाबाद:लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी कड़ी में इनेलो प्रत्याशी चरणजीत सिंह रोड़ी ने टोहाना में पहले हवन किया उसके बाद कार्यालय का उद्धाटन किया.
विकास को लेकर कभी भी नहीं किया कोई भेदभाव: चरणजीत सिंह - इनेलो ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
जिले में इनेलो ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान चरणजीत सिंह रोड़ी ने जीत का दावा किया.
चरणजीत सिंह रोड़ी, प्रत्याशी, इनेलो
'विकास को लेकर नहीं किया भेदभाव'
इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमने कभी भी विकास को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया. सभी हलकों को विकास की बराबर राशि दी गई. इतना ही नहीं यहां से हमारा विधायक हार गया फिर भी हमने उतनी ही राशि इस हलके को भी दी.
डेढ़ लाख वोट से जीत का किया दावा
वहीं चुनावी रण में मुकाबले की बात पर उन्होंने कहा कि हमारा मुकाबला हमसे ही है. पिछली बार मैं एक लाख 32 हजार वोट से जीता था. इस बार डेढ़ लाख वोट से जीतूंगा.