फतेहाबाद: इस महंगाई के दौर में एक गरीब आदमी के सिर से छत छिन जाए तो उसकी क्या हालत होगी, आप इसे समझ सकते हैं. वहीं अगर वो विधवा हो जो अपनी दो पोतियों का भी पालन पोषण, लोगों के घरों में झाड़ू पोछा करके कर रही हो तो उसके लिए ये किसी मुसीबत से कम नहीं होगा.
ऐसा ही एक वाक्या टोहाना के किला मोहल्ले में हुआ है. यहां एक बुजुर्ग विधवा अपनी दो पोतियों के साथ जीवन गुजार रही थी, ऐसे में एक धमाका हुआ और पूरी छत नीचे गिर गई. घर का सारा सामान नीचे दबकर टूट गया.
शुक्र है उस समय परिवार का कोई सदस्य छत के नीचे नहीं था, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर आए. देखा तो घर में रखा सामान गिरे हुए मलबे के नीचे दबकर बर्बाद हो चुका था. बुजुर्ग विधवा ने सरकार और प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.